#Jind #Murder #Gangwar #Haryana<br />Jind में Murder का मामला सामने आया है। बाइक सवार Miscreants ने युवक की Shot मारकर हत्या कर दी। Uchana में रजबाहा रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बाजार में घी लेने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारते ही बदमाश नरवाना बाईपास की तरफ फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के एरिया में नाकाबंदी कर दी और सर्च अभियान चलाया, लेकिन गोली मारने वाले बदमाशों का सुराग नहीं लगा।<br />